स्विगी और जोमैटो का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं अहमदाबाद के होटल
स्विगी और जोमैटो का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं अहमदाबाद के होटल

अहमदाबाद में जोमैटो और स्विगी जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों के खिलाफ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले यहां के रेस्टोरेंट ने जोमैटो और स्विगी पर आरोप लगाया था कि ये कंपनियां भारी डिस्काउंट और कमीशन वसूलति हैं। यहां तक कि रेस्टोरेंट ने इन कंपनियों का बहिष्कार भी कर दिया है जिस वजह से इनकी डिलीवरी सर्विस में 30 प्रतिशत की गिरावट आ गई है।

एसोसिएशन ने कहा है कि अहमदाबाद में रेस्टोरेंट्स और होटल्स के इस फैसले की वजह से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो की ऑनलाइन डिलीवरी में 30 प्रतिशत की गिरावट आ गई है, फिर भी वे लोग बहिष्कार जारी रखेंगे।

मंगलवार को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन गुजरात (HRA) ने कहा कि ये स्विगी और जोमैटो द्वारा चार्ज किए जाने वाले उच्च कमीशन को ढकने के लिए अग्रीगेटर का खाने की कीमतों को बढ़ाने के सुझाव को स्वीकार नहीं करेगी।

उद्योग मंडल ने दावा किया है कि 500 से ज्यादा रेस्टोरेंट और होटल ने खराब बिजनेस प्रैक्टिस के चलते स्विगी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जबकि बहुतों ने जोमैटो का बहिष्कार कर दिया है।

उन्होंने दावा किया कि इन प्लेटफॉर्मों के द्वार भारी कमीशन चार्ज करने की वजह से उनके मुनाफे पर असर पड़ रहा था। 

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading