स्विगी ने लॉन्च किए खाने पर आधारित व्हाट्सएप स्टिकर्स
स्विगी ने लॉन्च किए खाने पर आधारित व्हाट्सएप स्टिकर्स

ऑनलाइन फूड-ऑर्डर और डिलवरी सर्विस स्विगी ने खाने पर आधारित व्हाट्सएप स्टिकर्स बनाने के लिए फेमस इलस्ट्रेटर एलिसिया सूजा के साथ साझेदारी की है। अभी ये व्हाट्सएप स्टिकर्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं और जल्द ही एप्पल स्टोर (iOS) पर भी आ जाएंगे।

स्विगी के व्हाट्सएप स्टिकर्स में 30 से ज्यादा कस्टमाइज्ड ग्राफिक हैं जिसमें आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली लाइनें जैसे 'Forgive me I was Hangry', 'Order for me no!', 'Too buzy, let's Swiggy' और देश के सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले फूड आइटम जैसे बिरयानी, पिज्जा, चाय और मोमोज शामिल हैं।

श्रीवत्स टीएस, स्विगी वीपी मार्केटिंग ने कहा, 'कंज्यूमर अच्छा-खासा समय अपने लिए खाना और स्नैक्स प्लान करने में निकाल देते हैं। ये पल हम सभी के लिए तुरंत मूड लिफ्टर्स होते हैं। इन खाने पर आधारित स्टिकर्स से हम चाहते हैं कि लोग खाने के साथ अपना मजेदार रिलेशन व्यक्त करें। एलिसिया सूजा के क्यूट और विचित्र चित्रण शैली और स्विगी के युवा, डायनामिक ब्रांड के बीच बहुत अच्छा तालमेल है जो सभी को सही से समझ में आ सकेगा।'

एलिसिया सूजा ने कहा है, 'स्विगी के लिए वफादारी और एक शौकीन व्हाट्सएप स्टिकर का इस्तेमाल करने के नाते, मैं इस परियोजना के लिए ब्रांड के साथ साझेदारी करने को बहुत उत्सुक हूं। खाने के लिए भाव को दिखाने का ये सबसे अच्छा तरीका है और मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग इससे रिलेट हो सकेंगे।'

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading